26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे के खिलाफ गांव-गांव चलाया गया जागरूकता अभियान

नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों की दी जानकारी, ग्रामीणों को दी गई कानूनी सलाह

गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर चलाया गया. डालसा द्वारा गठित टीमों ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों की जानकारी दी. बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत जिरली पंचायत मुख्यालय में आयोजित जागरूकता सत्र में अधिकार मित्र अनिता टुडू एवं दयानंद यादव ने ग्रामीणों को नशे के विभिन्न प्रकारों जैसे शराब, गांजा, ड्रग्स, डेंड्राइड, तंबाकू, खैनी, गुटखा आदि के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और पदार्थों का सेवन मस्तिष्क को प्रभावित करता है, जिससे माथा दर्द, उल्टी, पेट दर्द, जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इसके अलावा घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव तथा आपराधिक प्रवृत्तियों में वृद्धि जैसे गंभीर परिणाम सामने आते हैं. टीम के सदस्यों ने कहा कि नशे की लत सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती है. ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए कानूनी विकल्पों और सहायता की जानकारी भी दी गयी. डालसा द्वारा चलाया गया यह अभियान समाज में स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel