21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने बोआरीजोर में विकास योजनाओं और संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

भोजन को हमेशा ढक कर रखने की दी हिदायत

डीसी अंजली यादव ने शनिवार को बोआरीजोर प्रखंड का औचक दौरा कर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, आवासीय विद्यालयों और विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. डीसी ने मनरेगा, 15वें वित्त आयोग तथा जनमन योजना के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी और गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से पहाड़िया समुदाय के लिए संचालित आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि कार्य को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाये. निरीक्षण के क्रम में डीसी अंजली यादव ने कोटिका आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक समझ का आकलन किया. कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से गोपनीय फीडबैक भी लिया गया. विद्यालय में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने भोजन को हमेशा ढक कर रखने की हिदायत दी. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषण केंद्र, ओपीडी, मेडिसिन स्टोर और प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाये और आयरन की गोलियों का वितरण सुनिश्चित किया जाये. इसके पश्चात डीसी पहाड़िया बहुल बड़ा कोठा गांव भी पहुंचीं, जहां उन्होंने निर्माणाधीन आवास योजनाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़िया समुदाय के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है,जिसका लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए. निरीक्षण के दौरान डीडीसी दीपक दुबे, सिविल सर्जन डॉ. सुभाष शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, प्रमुख जशीनता हेंब्रम, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ केदारनाथ सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel