मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीपीओ साहेबलाल हांसदा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता दी गये. बीपीओ ने बैठक में स्पष्ट कहा कि आवास योजना की प्रगति अत्यंत धीमी है और लाभुकों द्वारा निर्माण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि उठाने के बावजूद अभी तक आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें तत्काल निर्माण कार्य शुरू करना होगा. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बरसात से पहले पूरा करें मनरेगा के कार्य : बीपीओ
बैठक के दौरान बीपीओ ने सभी पंचायत सचिवों को यह भी निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों को बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण करा लिया जाये. उन्होंने कहा कि समय पर योजनाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, रबिंद्र मुर्मू और मो. रागिब सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है