पथरगामा. झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा इंटर साइंस का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. एन जी प्लस टू विद्यालय पथरगामा से तीन छात्राओं ने प्रियम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है. सोनारचक गांव निवासी प्रेम प्रकाश भगत की पुत्री रिया कुमारी ने इंटर साइंस में 456 अंक 91.2% के साथ अपने स्कूल की फर्स्ट टॉपर व जिला में चौथा स्थान प्राप्त कर पथरगामा प्रखंड के साथ जिला का नाम रौशन किया है. रिया ने बताया कि आगे की पढ़ाई पुरी कर वह शिक्षिका बनकर देश की सेवा करना चाहती है. रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षकों को दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय ने छात्रा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है