प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. गोड्डा डीएसपी जेपीएन चौधरी ने गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाना का निरीक्षण किया और थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की. सभी अनुसंधानकर्ताओं को संबंधित केस के साथ आने और कांडों के त्वरित निष्पादन करने को कहा. कहा कि, जिन-जिन अनुसंधानकर्ताओं के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. अपराधियों पर नकेल कसने व थाना क्षेत्र में सघन गश्ती करने तथा वाहनों की जांच नियमित रूप से स्थान बदलकर करने का निर्देश दिया. इससे आपराधिक घटनाएं रुकती हैं. थाना प्रभारी को आसूचना संकलन पर ध्यान देने को कहा गया. थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर और भी कई टास्क डीएसपी द्वारा दिये गये. इस दौरान थाना प्रभारी विनय यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है