पथरगामा प्रखंड के परसपानी पंचायत स्थित झारखंड राज्य के एकमात्र राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल की मान्यता रद्द होने के बाद शनिवार को झामुमो जिला समिति ने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के स्थिति का जायजा लिया. झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमानंदन मंडल, जिला सचिव वासुदेव सोरेन, झामुमो पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मरांडी, प्रखंड सचिव विजय कुमार महतो समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य, फैकल्टी, सहायक कर्मी और छात्रों से बातचीज कर समस्या से अवगत हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कॉलेज भवन निर्माण, फैकल्टी की रिक्तियां, तकनीशियन, आउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबित भुगतान व अन्य विषयों से सम्बंधित मुद्दों को गंभीरता से लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज की मान्यता बनी रहे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. कहा कि इस मामले को जिला झामुमो अपने स्तर से झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने का काम करेगी. इस मौके पर नीलू दे, सुबोध हेंब्रम, जमाल अंसारी, अजय कुमार महतो, कुलदीप ठाकुर, रामलाल सोरेन सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है