महागामा प्रखंड के नूनाजोर गांव में बुधवार को झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कपिल देव यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी उपस्थित रहीं. बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठित करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और संगठन को सशक्त बनाने पर व्यापक चर्चा की गयी. इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में मजदूर असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, जिनके अधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में मजदूरों को संगठित कर उनके हक की लड़ाई लड़ना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है. बैठक के दौरान गोड्डा जिला समिति के गठन की भी घोषणा की गयी, जिसमें रामदेव यादव को झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उपस्थित सदस्यों ने नव मनोनीत अध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. बैठक में मनीष राय, अजीत कुमार यादव, अजय यादव, कर्मचारी मांझी, प्यारी मुर्मू, सिकंदर टुडू सहित कई सदस्य मौजूद थे. सभी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है