महागामा प्रखंड क्षेत्र के करनू पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोनाराम हांसदा ने किया. इस दौरान पंचायत के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव दुर्गापुर के आदिवासी समुदाय के लाभुकों की समस्या का निष्पादन करते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन पत्र जमा लिया गया व ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान 11 लाभुकों का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के तहत 36 लाभुकों का राशन कार्ड बनाया गया. जाति निवासी आय के कुल पांच आवेदन, मनरेगा के तहत दो लाभुकों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया. पीएम वंदना योजना के तहत नौ आवेदन जमा लिए गए. सिकल सेल टेस्टिंग के तहत 47 मरीज का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दिया गया. मातृ वंदना योजना के चार लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ. शिविर में प्रखंड एवं पंचायत के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है