24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमर्स में जिला टॉपर बना पथरगामा का महेश

तीसरे स्थान पर रही गोड्डा के लुकलुकी गांव की क्षिति

12वीं कॉमर्स की परीक्षा में पथरगामा का महेश कुमार जिला टॉपर बना है. महेश पथरगामा के एसबीएसएसएस जनजातीय कॉलेज का छात्र है. महेश को इंटर कामर्स में 85 प्रतिशत 425 अंक प्राप्त हुआ है. महेश दुमका के जामा का रहने वाला है. वह पथरगामा के बारकोप में अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई करता था. रिजल्ट का श्रेय महेश ने अपने पिता छोटे लाल राउत व माता सविता देवी को दिया है. बताया कि आगे वह मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहता है. महेश के बेहतर रिजल्ट पर प्राचार्य निलेश कुमार, रिंकू कुमार, प्रीतम कुमार, लड्डू भगत आदि कॉलेज कर्मियों ने बधाई दी है. वहीं दूसरे स्थान पर गोड्डा के टेसाेबथान गांव का विकास कुमार महतो व महागामा की तमन्ना दास रहीं. दोनों वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज का छात्र है. दोनों को इंटर कॉमर्स में 416 अंक प्राप्त हुआ है. दोनों ने टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विकास के पिता फर्नीचर का दुकान चलाते हैं. विकास मूलत: सुंदरपहाड़ी के टेसोबथान का रहने वाला है. विकास को अंग्रेजी में 85, अकाउंट्स में 91, बिजनेस स्टडीज में 81, अर्थशास्त्र में 74 व इंटर प्रिनियोरशिप में 85 अंक मिले हैं. विकास सीबीएसई बोर्ड का छात्र रहा है. विकास ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई संत जोसेफ स्कूल से पूरा किया था. बाद में इंटर की पढ़ाई वीर कुंवर सिंह से पूरी की. विकास वर्तमान में भागलपुर में रहकर सीए फाउंडेशन की पढ़ाई में लगा है. बताया कि वह सीए की पढ़ाई करना चाहता है. वहीं तमन्ना दास को भी 416 अंक प्राप्त हुए हैं. तमन्ना महागामा के पलहारपुर गांव की रहने वाली है. पिता बैजनाथ दास किसान हैं. तमन्ना सीएमए की पढ़ाई करना चाहती है. तमन्ना इंटर कॉलेज महागामा से सेकेंड टॉपर है. वहीं तीसरे स्थान पर सदर प्रखंड के लुकलुकी गांव की क्षिति वत्स रहीं. क्षिति वत्स को कुल 411 अंक प्राप्त हुए हैं. क्षिति को अंग्रेजी में 84, अकाउंटस में 86, बिजनेस स्टडीज में 83, अर्थशास्त्र में 71 व इंटर प्रिनियोरशिप में 87 अंक प्राप्त हुए हैं. क्षिति वत्स ने आगे चलकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए इंट्रेस परीक्षा दी है. वह आगे चलकर कैट की तैयारी करना चाहती है. क्षिति के पापा वीरेंद्र कुमार ठाकुर चिलौना गांव में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. माता-पिता ने बताया कि संत थॉमस से दसवीं की पढ़ाई पूरी की है. वहीं गांव के अधिवक्ता कुंदन कुमार ठाकुर ने भी भतीजी क्षिति के रिजल्ट पर प्रसन्नता जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel