26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भू-अर्जन पदाधिकारी ने स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

कसबा के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रीना गुप्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार टीम के सदस्य थे. श्री जायसवाल ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो और तीन का निरीक्षण किया.

लेबर रूम व शौचालय में गंदगी देख जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, मेहरमा पूर्व से नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने प्रखंड अंतर्गत ग्राम कसबा के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रीना गुप्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार टीम के सदस्य थे. श्री जायसवाल ने सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो और तीन का निरीक्षण किया. संबंधित सेविका रजिया व काजल से कमियों को दूर कर सुधार के निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और उन्हें मिलने वाले पोषाहार की भी जांच की. इस दौरान एएनएम मेनका कुमारी तथा जलसहिया नीतू देवी उपस्थित थीं. भू-अर्जन पदाधिकारी ने प्लस टू भागवत झा आजाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. नवमी, 10वीं तथा 11वीं कक्षा के छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की. बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे. इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन का निरीक्षण कर मुखिया अश्विनी कुमार मिश्र, पंचायत सचिव प्रेम शंकर झा तथा रोजगार सेवक मोहम्मद रागीव से पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं के स्थल पर जाकर कुछ योजनाओं की जांच भी की. श्री जायसवाल ने पंचायत भवन के सामने मसूदा तालाब के पूर्वी छोर पर चहारदीवारी या गार्डवाल की आवश्यकता बतायी. यहां से वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर राखी कुमारी, डॉक्टर प्रणव राज, फार्मासिस्ट राजीव झा सहित गार्ड और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे. अधिकारी ने वाह्य रोगी कक्ष, दवा भंडार कक्ष और दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया. वहीं, लेबर रूम और शौचालय में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी जतायी और साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने मुख्य सड़क से अस्पताल जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण और अस्पताल की चहारदीवारी के पास बांधे गए मवेशी तथा सटाकर रखे गये गोबर के ढेर को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की. मौके पर सुभाष ठाकुर, पंचायत सहायक किशोरी कुमारी, संतोष कुमार मिश्र, निलेश दास और गुल्फराज आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel