22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के 72 फीसदी सिंचित भूभाग पर रबी फसलों का हुआ आच्छादन

पिछले साल मात्र 57 फीसदी सिंचित जमीन पर हो पायी थी रबी की खेती

गोड्डा जिले में इस बार कुल लक्ष्य का 72 फीसदी सिंचित भूभाग पर रबी फसलों का आच्छादन जिले भर में किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा तेलहन फसल का आच्छादन किया गया है. यह आंकड़ा पिछले साल से तकरीबन 15 प्रतिशत ज्यादा है. इसका कारण है कि पिछले साल जिले में सुखाड़ का आलम था. खेतों में नमी नहीं के बराबर थी. इस बार खेतों में बारिश के कारण पर्याप्त नमी रही. पानी की दिक्कत नहीं हुई. इसलिए इस बार किसानों द्वारा ज्यादातर सिंचित भूभाग पर गेहूं सहित दलहन व तेलहन की खेती की गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार गेहूं की बुआई के लिए 15 हजार हेक्टेयर जमीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि इसके मुकाबले नौ हजार हेक्टेयर की बुआई की गयी. इसका कारण कि गेहूं की बुआई के लिए तीन-तीन पटवन की आवश्यकता होती है. ऐसे में जहां पर पटवन के साधन का अभाव है, वहां किसान गेहूं की बुआई नहीं के बराबर करते हैं. यहां कम ही ऐसा भूभाग है, जहां पटवन के साधनों की प्रचुरता है. इसलिए गेहूं कम मात्रा में बुआई की जाती है. मक्का की बुआई 1601 हेक्टेयर में की गयी है. मालूम हो कि मक्का की बुआई के लिए तीन हजार हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया था. वहीं चना, मसूर, मटर व अन्य दलहन फसलों की बुआई के लिए साढ़े 23 हजार हेक्टेयर जमीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि बुआई तकरीबन 15 हजार हेक्टेयर जमीन पर कर ली गयी है. कुल लक्ष्य का तकरीबन 75 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गयी है. कारण कि इसमें कम पटवन की आवश्यकता होती है. इसके अलावा जो रबी में सबसे ज्यादा मात्रा में बुआई की जाती है, वह तेलहन है. तेलहन फसलों में यहां ज्यादातर भूभाग पर सरसों की बुआई की जाती है. सरसों के अलावा तीसी व सूर्यमुखी आदि की बुआई होती है. ज्यादा मात्रा में तीसी व सरसों की बुआई होती है. इस बार सरसों की बुआई का लक्ष्य 29 हजार हेक्टेयर के एरिया में किया गया था, जबकि बुआई तकरीबन 27 हजार हेक्टेयर पर कर दी गयी है. कुल लक्ष्य का 75 फीसदी उपलब्धि हासिल की गयी है. इसमें भी धान व गेहूं की तुलना मे कम पटवन की आवश्यकता होती है. जिले में किसान हरेक साल पर्यापत मात्रा में सरसो की खेती करते है.

पटवन के अभाव में शत-प्रतिशत नहीं मिल पाती है सफलता

जिले में पटवन के साधनों का अभाव है. कहने को तो गोड्डा जिला कृषि प्रधान जिला है. मगर पटवन के मामले में किये गये सरकारी इंतजाम नाकाफी हैं. पटवन का इंतजाम करने में किसानों को अधिक लागत आती है. ऐसे में किसान धान की बुआई करने के बाद अधिकांश खेत को यूं ही छोड़ देते हैं. इधर हाल में पटवन के लिए बोरिंग आदि की सुविधा होने पर किसानों को थोड़ी राहत मिली है.पिछली बार सुखाड़ के कारण कम भूभाग पर रबी फसल का आच्छादन हुआ था. इस बार खेतों में पर्याप्त नमी थी. इसलिए दिक्कत नहीं आयी. इस बार पिछले साल से ज्यादा रबी का उत्पादन हो सकेगा.

– मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel