प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव में आयोजित लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. नौ दिन से श्री श्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ बनारस से आये महामंडलेश्वर गर्गाचार्य जी महाराज व उपाचार्य शैलेंद्र शास्त्री जी महाराज ने संपन्न कराया. यज्ञ के दौरान 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी थी. यज्ञ समाप्ति के दौरान ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार को सभी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. सभी प्रतिमा को यज्ञ प्रांगण से उठाकर पिरोजपुर बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान डीजे में बज रहे भक्ति भजन पर युवा खूब थिरके. पुनः शंकरपुर स्थित तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है