डालसा की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुनैद व डॉ अशोक मेहता द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस की महत्ता गिनायी गयी. कहा कि तंबाकू का सेवन सभी के लिए खतरनाक है. तंबाकू शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करता जा रहा है. कहा कि तंबाकू रहित समाज का निर्माण करना सबों की जिम्मेवारी है. उन्हें एक नयी ऊर्जा के साथ प्रगतिशील देश बनाने के प्रति सजग किया जा सके. तंबाकू रहित समाज के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. आजकल तंबाकू का सेवन करना फैशन बना लिया गया है. वैसे लोग अपना स्वास्थ्य तो बिगाड़ रहे हैं. चिकित्सक डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि तंबाकू से काफी नुकसान है. अब सवाल यह है कि इसे रोकें कैसे. व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर आपस में लोगों को बतायें कि तंबाकू का सेवन किसी भी सूरत में न करें, तभी रोकथाम संभव है. समाज के लोगों को तंबाकू के सेवन की खामियां गिनाये, तभी इस नुकसान से बचा जा सकता है. अपने परिवार से दूरी भी बनेगी. कार्यक्रम में अधिकार मित्र नवीन कुमार, इंतेखाब आलम, अविनाश कुमार सिन्हा, समाजसेवी अभिजीत तन्मय ने भी विचार व्यक्त किये. शिविर में विभिन्न गांवों से आए दर्जनों लोग व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है