28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यस्थता के माध्यम से करायें मुकदमों का निबटारा : डालसा

न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ विधिक जागरुकता शिविर

डालसा की ओर से अध्यक्ष पीडीजे रमेश कुमार एवं डालसा सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मेहरमा की डालसा की टीम ने ग्रामीणों को विशेष मध्यस्थता अभियान की जानकारी दी. टीम में शामिल रामविलास महतो एवं सुषमा मुर्मू ने क्षेत्र के अंटाघाट, बाघमारा में आयोजित शिविर में कहा कि समय-समय पर न्यायालय परिसर व परिवार न्यायालय परिसर में विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जाता है. इसमें पारिवारिक मामले के अलावा अन्य सुलहनीय मामले का त्वरित निष्पादन होता है. मध्यस्थता में दोनों पक्ष उपस्थित होकर सुलह कराकर मुकदमा का निष्पादन करा लें. इससे दोनों पक्षों के साथ-साथ सरकार की भी भलाई है. दिनों-दिन कोर्ट पर मुकदमे का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मुकदमे के त्वरित न्याय के लिए यह सबसे उपयुक्त माध्यम है. इसी क्रम पोडैयाहाट में मो. हसीब , शंकर चंद्र सेन, मेहरमा में रामविलास महतो, पथरगामा में दिलीप यादव व मीणू बेसरा, सुंदरपहाड़ी में चुनका मुर्मू व मंजूरी बीबी, गोड्डा मेंं अजय टुडू व चंपा कुमारी, बसंतराय में जायसवाल मांझी व जोबाती मुर्मू ने शिविर में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel