21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिनचारा काली मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पूजनोत्सव

तांत्रिक विधि से हुई मां काली की पूजा, श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें, महाप्रसाद का हुआ वितरण

महागामा प्रखंड के हरिनचारा नहर किनारे स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर में वार्षिक पूजनोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर तांत्रिक विधि से मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की गयी, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव से गूंज उठा. पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित जयशंकर शुक्ला ने किया. उन्होंने तांत्रिक परंपरा के अनुसार मां काली की आराधना कर विधिवत पूजा संपन्न करायी. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर फुलायस पूजा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी. मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा छाग बली (बकरी बलि) भी दी गयी, जो वर्षों से चली आ रही स्थानीय परंपरा का हिस्सा है. पूजनोत्सव के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर के मुख्य साधक शंकर मंडल और कुंदन मंडल ने बताया कि मां काली के दरबार में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है. पूजा समारोह में हरिनचारा, टीचर्स कॉलोनी, महागामा, नीलांबर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और मां काली की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel