गोड्डा रेल विकास के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. 26 जुलाई को गोड्डा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम शाम 4 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पर होगा, जिसमें मालदा मंडल के डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे द्वारा गोड्डा जिले के भटौंधा में नये रेल हॉल्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन 27 जुलाई को किया जाएगा. इस अवसर पर भी रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. गोड्डा से खुलने वाली यह 15वीं ट्रेन होगी और इसके संचालन को लेकर रेलवे स्टेशन और भटौंधा हॉल्ट पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. नयी ट्रेन सेवा की शुरुआत से जिलेवासियों में भारी उत्साह और प्रसन्नता देखी जा रही है.
सप्ताह में एक दिन चलेगी गोड्डा-अजमेर ट्रेन
भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत इस साप्ताहिक ट्रेन सेवा के शुरू होने से झारखंड और राजस्थान के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा. उद्घाटन अवसर पर विशेष ट्रेन संख्या 09604 गोड्डा से अजमेर के लिए रवाना होगी, जो कुल 1666 किलोमीटर की दूरी 33 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, नवादा, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, किशनगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अजमेर पहुंचेगी.धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से लाभकारी
इस ट्रेन सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी, विशेषकर मारवाड़ी समाज और अजमेर शरीफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा एक बड़ी राहत साबित होगी. खाटू श्याम और अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों के लिए अब सीधा और सुविधाजनक रेल संपर्क उपलब्ध होगा.
गोड्डा से लंबी दूरी की पांचवीं ट्रेन सेवा का शुभारंभ
गोड्डा रेलवे स्टेशन से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने की दिशा में लगातार हो रही प्रगति के तहत अब लंबी दूरी की एक और ट्रेन सेवा जुड़ने जा रही है. इसके पहले गोड्डा से दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई के लिए ट्रेनें पहले से ही संचालित हो रही हैं. अब गोड्डा से अजमेर के लिए सीधी ट्रेन सेवा 26 जुलाई से शुरू हो रही है. यह गोड्डा से चलने वाली लंबी दूरी की पांचवीं ट्रेन होगी, जो राजस्थान के अजमेर तक की 1666 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से जुड़ाव और मजबूत होगा.3 अगस्त से गोड्डा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित होगा परिचालन
गोड्डा से राजस्थान के दौड़ाई (अजमेर) के लिए प्रस्तावित साप्ताहिक ट्रेन सेवा का नियमित संचालन 3 अगस्त से शुरू हो जाएगा. पूर्व रेलवे के अंतर्गत संचालित यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को गोड्डा से और रविवार को अजमेर के दौड़ाई स्टेशन से रवाना होगी. रेल मंत्रालय के अनुसार, गोड्डा से अजमेर के बीच चलने वाली इस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो ट्रेन नंबरों 19603/19604 के तहत किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं. इसका प्राथमिक रखरखाव अजमेर में होगा, जबकि टर्मिनल स्तर की देखरेख गोड्डा में की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है