मेहरमा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ प्रशिक्षण गुरुवार को अंतिम दिन संपन्न हो गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चल रहे इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर आनंद रंजन झा ने बीएलओ को भारत की नागरिकता सत्यापन अभियान से जुड़ी व्यापक जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर ने बताया कि यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर बीएलओ अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर नागरिकों की पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर बीएलओ को प्रत्येक मतदाता को पूर्व-मुद्रित विवरण के साथ दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित करना है और उन्हें भरवाने में सहायता करनी है. यदि किसी घर में व्यक्ति अनुपस्थित मिले तो गणना प्रपत्र घर में डालना है और बीएलओ को कम-से-कम तीन बार उस घर का दौरा करना होगा. बीएलओ यह भी सूचित करेंगे कि नागरिक गणना फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ अपलोड भी कर सकते हैं. प्रपत्र भरने के बाद एक प्रति बीएलओ के पास रहेगी तथा पावती रसीद आवेदक को प्रदान की जाएगी. मास्टर ट्रेनर ने यह भी बताया कि कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं, इसकी विस्तृत जानकारी भी बीएलओ को दी गई है ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि की संभावना न रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला बीएलओ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. मौके पर पुष्पलता कुमारी, जिम्पी सिंह, अनीता कुमारी, निशा कुमारी, कुमारी अनीता, मीतू सिन्हा, पुतुल देवी, शारदा देवी, जुली कुमारी, शाहिदा रौशन, शांतिलता सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है