पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ (मतदाता सूची सुधारक) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मास्टर ट्रेनर आनंद रंजन झा ने उपस्थित बीएलओ को इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में भारत की नागरिकता से संबंधित यह व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर ने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को अपने निर्धारित क्षेत्र में जाकर घर-घर दौरा करना होगा. वे मौजूदा मतदाताओं को उनके पूर्व मुद्रित विवरण सहित गणना प्रपत्र दो प्रतियों में वितरित करेंगे और उन्हें सही ढंग से फॉर्म भरने में सहायता करेंगे. यदि किसी घर का ताला बंद मिलेगा, तो फॉर्म घर के भीतर डाल दिया जाएगा और उस घर पर कम से कम तीन बार पुनः संपर्क किया जाएगा. प्रत्येक मतदाता को आवश्यक जानकारी के साथ स्व-स्वयं सत्यापित प्रपत्र देना होगा. बीएलओ को फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखनी होगी, जबकि पावती रसीद आवेदक को सौंपनी होगी. इसके अतिरिक्त, मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ को बताया कि मतदाता पहले से भरे हुए गणना फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और भरे हुए फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेज़ों को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा. साथ ही संबंधित दस्तावेज़ों की सूची भी साझा की गयी. इस दौरान तृप्ति कुमारी, मिला कुमारी, अमृता भारती, सबिता देवी, मोनिका हांसदा, बबिता कुमारी, शांति मरांडी, संगीता कुमारी, मीनू देवी और अर्चना कुमारी टुडू सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है