गोड्डा जिले के लिए गौरव का विषय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, गोड्डा से शिक्षा प्राप्त कर चुके अजीत कुमार ने कंप्यूटर साइंस विषय पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं, जिनका विमोचन ग्रेटर नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भव्य रूप से किया गया. इस अवसर पर एनआईईटी के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक डॉ. नीमा अग्रवाल, निदेशक डॉ. विनोद कापसे, प्रो. अनिल के. अहलावत, रजिस्ट्रार डॉ. केपी सिंह, डीन डॉ. सीएस यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्वा जोशी एवं डिप्टी एचओडी अल्का सिंह उपस्थित रहे। सभी ने अजीत कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तकें तकनीकी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी. इन पुस्तकों में से एक का शीर्षक मास्टरिंग इल कंप्यूटर साइंस है, जिसे विशेष रूप से छात्रों की परीक्षा तैयारी और तकनीकी ज्ञान को सशक्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. लेखक अजीत कुमार का दावा है कि यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं में भी उपयोगी सिद्ध होगी. इस उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय परिवार और पूर्ववर्ती छात्रों सच्चिदानंद सिन्हा, सेतु सागर समेत कई लोगों ने अजीत कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है