राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में सोमवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन और परियोजना प्रबंधन के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा ने की, जबकि क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह ने यूनियन नेताओं से अपील की कि आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित बंदी को टाल दिया जाये, क्योंकि इससे परियोजना को कोयला उत्पादन और लक्ष्य पूर्ति में गंभीर बाधा पहुंचेगी. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जो मजदूर स्वेच्छा से कार्य पर जाना चाहें, उन्हें यूनियन द्वारा रोका न जाये. इसके जवाब में यूनियन नेताओं रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, जय राम यादव और अर्जुन महतो ने स्पष्ट किया कि 9 जुलाई की हड़ताल एक देशव्यापी आंदोलन है, जिसे केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है. यह हड़ताल भारत सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और निजीकरण की नीतियों के विरोध में है. यूनियन नेताओं ने कहा कि राजमहल परियोजना में भी हड़ताल को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा और उन्हें मजदूरों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. यह हड़ताल मजदूरों की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक है. बैठक में कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, अहमद अंसारी, अरविंद पांडे, राकेश कुमार, प्रदीप पंडित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है