30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठित व असंगठित मजदूरों को मिले मूलभूत सुविधाएं : विघ्नेश्वर महतो

मजदूरों एवं रैयत की समस्या के समाधान को लेकर बैठक आयोजित

राजमहल कोल परियोजना ऊर्जानगर राजमहल हाउस में मजदूरों एवं रैयत की समस्या के समाधान को लेकर परियोजना प्रबंधन एवं दी झारखंड कोलवरी मजदूर यूनियन के नेताओं के साथ बैठक आयोजित की. इसकी अध्यक्षता परियोजना के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह ने किया. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष फोबियान्यूस मरांडी ने कहा कि परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. जबकि मजदूर के मेहनत से परियोजना कोयला खनन कर करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती है. परियोजना की स्थापना लगभग 50 वर्ष पूर्व हुआ था. स्थापना के समय क्षेत्र के रैयत विकास की उम्मीद पर अपनी कीमती जमीन कोयला खनन के लिए दिया था. लेकिन वर्तमान समय में प्रबंधन क्षेत्र के विकास मैं काफी पीछे है. स्वास्थ्य सुविधा, पीने के पानी ग्रामीण को नहीं मिल रहा है. यूनियन के सचिव विघ्नेश्वर महतो ने प्रबंधन को 22 सूत्री मांगपत्र देकर सकारात्मक पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि परियोजना के अधीनस्थ प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो एवं अन्य कंपनी कार्य करती है. लेकिन मजदूर को एचपीसी दर से मजदूरी का भुगतान नहीं दिया जाता है, ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में सड़क, पीने का पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायी. पुनर्वास स्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करें. ललमटिया आइटीआइ को चालू किया जाये. ललमटिया डिस्पेंसरी में डॉक्टर उपलब्ध हो तथा ऊर्जा नगर अस्पताल में इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाये. यूनियन प्रतिनिधि के विचारों को सुनकर प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि मजदूर एवं रैयत को हित को लेकर प्रबंधन कार्य करती है. सभी तरह की मूलभूत सुविधा अवश्य दी जाएगी. मौके पर कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, विजय कुमार, एसके सिंह यूनियन प्रतिनिधि संतलाल लोहार, प्रेम कंचन मरांडी, देवनारायण लायक, प्रदीप कुमार, प्रेम लोहार, संदीप कुमार, अमित पंडित, मोहन लोहार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel