26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों के लिए बंटेगा जरूरतमंद किट : बीडीओ

मेहरमा प्रखंड में पंचायत सचिव, जूनियर इंजीनियर एवं रोजगार सेवक की बैठक संपन्न

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव, जूनियर इंजीनियर एवं रोजगार सेवक की बैठक बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत बार विकास योजना की समीक्षा की गयी तथा अबुआ आवास योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की गयी. बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके क्रियान्वयन में तेजी लाना आवश्यक है. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आवास निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने तथा लाभुकों को प्रोत्साहित कर सहयोग सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में आगामी 15 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग शिविर लगाने के निर्देश दिये गये. इस शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को निशुल्क किट वितरण की जाएगी. दिव्यांगों को शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. शिविर में बैसाखी, ट्राईसाइकिल, सुनने वाले यंत्र और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की जाएगी. बीडीओ ने 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा योजना के तहत शॉर्ट पिट कूड़ा दान निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में बीपीओ संजीव कुमार, तारीक अजीज, सहायक अभियंता नितेश कुमार, जूनियर इंजीनियर आशीष रंजन, आनंद मरांडी, राहुल कुमार, अब्दुल हलीम, मुजाहिद अनवर, शशिधर यादव, संतोष मंडल, योगेंद्र पासवान, पूजहर मुर्मू सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel