28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौरभ को मिस्टर व सारा नयन को मिस शाइनिंग गोड्डा का ताज

नववर्ष 2025 के जोरदार स्वागत के तहत डांस व मॉडलिंग का मेगा शो का आयोजन डी डांस की ओर से किया गया. पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गोड्डा के पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल ने किया.

नये साल के स्वागत में मेगा डांस व माॅडलिंग शो का आयाेजन, लोगों ने की मस्ती डांस व रैंप पर कैटवाॅक कर युवतियों ने मोहा मन संवाददाता, गोड्डा नववर्ष 2025 के जोरदार स्वागत के तहत डांस व मॉडलिंग का मेगा शो का आयोजन डी डांस की ओर से किया गया. पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गोड्डा के पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल ने किया. कहा कि डांस व मॉडलिंग का ओपन शो पहली बार गोड्डा में व्यापक रूप से किया गया. जिले के लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर कृतिमान स्थापित करेगा. कार्यक्रम के दौरान डी डांस की निदेशिका दीक्षा कुमार ने श्री मंडल को मेमेंटो देकर स्वागत किया. डांस इवेंट में मुख्य रूप से इशिका, सोयांशु, रचना, मानवी, पीहू, स्मृति, काव्या, लव, कुश, अर्थव, अमायरा, सौरव, तुषार, सुमित, आशु, खुशी, जूली, रिया, नेहा, सौरभ दे, आशीष, पीयूष, प्रदीप, तनुजा, खनक, बबली, राजश्री, अंजली एवं सारा नयन ने बेहतर प्रर्दशन किया. मॉडलिंग कैटवॉक कांटेस्ट जूनियर ग्रुप में मानवी, इशिका, सोयांशु, रचना, पीहू, स्मृति, लव, कुश, अर्थव एवं अमाइरा व सीनियर ग्रुप में सौरभ, तुषार, सुमित, पीयूष, नीतीश, प्रदीप, सौरभ डे, सौंडी, आशीष, सारा नयनन, तनुजा, खनक, रिया, जूली, बबली, राजश्री, अंजली, नेहा, खुशी, समर स्वप्निल व दिव्या ने फैशन का जलवा रहा. रैपर सूरज टॉयलॉन ने भी अपने दमदार प्रस्तुति से समा बांध दिया. इस क्रम में मिस्टर शाइनिंग गोड्डा का ताज सौरभ व फर्स्ट रनर अप दुमका के सैंडी तथा सेकंड रनर अप तुषार रहे. मिस शाइनिंग गोड्डा सारा नयन के अलावा फर्स्ट रनर तनुजा तथा पटना की अंजलि सेकंड रनर अप रहीं. जज में एचडी अमन, जामताड़ा के विजय सिंह, रोशनी सिधानवी, सौरभ दास, अथर अभी एवं जामताड़ा के सुक्कू कुमार शामिल रहे. संचालन पूजा सिधानवी व रौशन कुमार ने किया. इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे , कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, निदेशिका के पिता नीरज कुमार पासवान, अखिल कुमार झा, मिथिलेश कुमार, अमरेंद्र सिंह, आशुतोष झा, नितेश सिंह, भानू प्रताप सिंह व कोरियोग्राफर आकाश सोनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel