23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना व प्रशासन के प्रयास को लोगों के बीच पहुंचाना ही मॉक ड्रिल का उद्देश्य : डीसी

गोड्डा में आपदा प्रबंधन से निबटने को लेकर मॉक ड्रील आज, डीसी-एसपी ने की संयुक्त प्रेस वार्ता

गोड्डा जिले में आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. देर शाम डीसी जिशान कमर ने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता किया. श्री कमर के साथ एसपी अनिमेष नैथानी भी शामिल हुए. श्री कमर ने लोगों से आह्वान करते हुए बताया कि आपदा के वक्त सभी सरकार व प्रशासन का अंग बनकर सहयोग करें. मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना और प्रशासन के प्रयास को आम लोगों के बीच पहुंचाना ही उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर नहीं जाना है. यह केवल मॉक है, जो स्वयं की तैयारी है. शाम 4 से 7 बजे तक शहर के कारगिल चौक पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया जायेगा. इसमें वालेंटियर से लेकर एनएसएस, एनवाइके, एनसीसी, होमगार्ड, आपदा मित्र आदि भी साथ रहेंगे. साथ ही इस डमी व मॉक के दौरान कारगिल चौक में आम आदमी को बताया जायेगा कि सायरन बजने का मतलब क्या है. विशेष परिस्थिति में बजने वाले सायरन का मतलब आपदा के आने का द्योतक होगा, जिसे समझाया जायेगा. बताया कि ईसीएल एवं अदाणी पावर क्षेत्र में भी मॉक ड्रिल आयोजित किया जायेगा. लोगों को बिना किसी परेशानी के पूरे विश्वास के साथ जिला प्रशासन को सहयोग करना है.

अफवाहों पर ध्यान नहीं दे आम जनता : एसपी

एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि आम जनता को मॉक ड्रिल से किसी भी तरह से परेशान व घबराने की जरूरत नहीं है. आपदा के समय स्वयं प्रशासन अपनी पूरी व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल करेगी. ऐसे मामले में अफवाहों पर जाने की जरूरत नहीं है. वार्ता के दौरान डीपीआरओ आशीष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. आपदा के समय होने वाले सभी प्रकार के प्रोटोकाॅल को लेकर कार्यक्रम किया जायेगा. इस क्रम में समाहरणालय में कंट्रोल बनाकर नजर रखी जायेगी. कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया गया है. कहा कि किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी को सोचकर घबराना नहीं है. ना ही अफवाह पर ध्यान देना है. उनकी ओर से केवल अपने तंत्र को मजबूत बनाने की पहल मात्र है मॉक ड्रील. कहा कि इस वक्त मीडिया के साथ भी लोगों के बीच बातों को रखें और आने वाले समय में सकारात्मक सहयोग के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel