पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान की अध्यक्षता में एएनएम व सीएचओ की मासिक बैठक सह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने गोड्डा के नये सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा के पदभार ग्रहण करने की जानकारी देते हुए सभी आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिर से जुड़े कर्मियों को निर्देश दिया कि केंद्र पूर्व की भांति नियमित रूप से समय पर खुलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कार्य तय मानकों के अनुरूप हों और पंजी अभिलेख अद्यतन रखें. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए डॉ. पासवान ने डायरिया नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में ओआरएस व जिंक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. साथ ही सहिया कर्मियों को अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को दो-दो ओआरएस पैकेट वितरित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त समुदाय स्तर पर एक डायरिया कॉर्नर स्थापित करने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया. यह विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 1 से 14 जुलाई तक चलेगा. बैठक में जिला से आए डीडीएम ने एएनएम और सीएचओ को वर्ष 2025-26 के लिए नये एचएमआईएस पोर्टल एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, एएनएम सुप्रिया कुमारी, सुनीता कुमारी, हीरा कुमारी, रूपा, प्रियंका, लक्ष्मी, आशा, गीता के अलावा सीएचओ हेमशंकर रजा, रायबन, तरुण, दिव्य प्रकाश, मनीष कुमार, सूरज महतो, खुशबू कुमारी, पुष्पा मरांडी, एलिशा डोडराय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है