जिलेवासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. गोड्डा से अजमेर (राजस्थान) के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत 26 जुलाई को होने जा रही है. यह ट्रेन न केवल खाटू श्याम बाबा के दर्शन को सरल बनाएगी, बल्कि राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए भी सुगम यातायात का विकल्प बनेगी. इस विशेष अवसर पर गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे स्वयं गोड्डा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे और इस नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डॉ. दुबे ने इस संबंध में जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की है और बताया है कि वे 26 जुलाई को गोड्डा में रहेंगे.
हर सप्ताह चलेगी 22 कोचों की लंबी दूरी की यह ट्रेन
गोड्डा से अजमेर के लिए यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे। यह ट्रेन गोड्डा से चलकर जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा, गया जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दिल्ली होते हुए अजमेर पहुंचेगी. इस मार्ग से न केवल अजमेर, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सीधा व सस्ता विकल्प मिलेगा. हर वर्ष गोड्डा सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दर्शन हेतु राजस्थान की यात्रा करते हैं. अब यह नयी ट्रेन उनकी यात्रा को सहज बनाएगी. पहले यात्रियों को भागलपुर या जसीडीह से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब सीधा गोड्डा से सफर करना संभव होगा.गोड्डा से लम्बी दूरी की यह चौथी ट्रेन सेवा
गौरतलब है कि गोड्डा से यह चौथी लंबी दूरी की ट्रेन होगी. इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और रांची के लिए ट्रेनों का संचालन हो रहा है. अजमेर के लिए यह पहली और कुल मिलाकर 15वीं ट्रेन होगी, जिसकी शुरुआत गोड्डा से हुई है. यह उपलब्धि सांसद डॉ. दुबे के प्रयासों से संभव हुई है, जिनके कार्यकाल में गोड्डा को रेल नेटवर्क से लगातार जोड़ा जा रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन पूर्व में सांसद द्वारा की गयी घोषणाएं बाद में वास्तविकता में परिवर्तित हुई हैं, इस कारण यह आशा की जा रही है कि इस बार भी 26 जुलाई से ट्रेन का परिचालन निश्चित रूप से शुरू होगा. इस नयी ट्रेन की घोषणा के बाद गोड्डा में खुशी और उत्साह का माहौल है. जनता सांसद के प्रयासों की सराहना कर रही है और यह मान रही है कि रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में गोड्डा ने ऐतिहासिक प्रगति की है. यह सेवा न केवल धार्मिक यात्राओं को आसान बनाएगी, बल्कि व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है