पथरगामा थाना क्षेत्र के तेलनी गांव से बुधवार को अमर मंडल का 11 वर्षीय पुत्र अंश कुमार घर से लापता हो गया है. परिजनों ने आसपास के इलाके सहित अपने रिश्तेदारों के घर भी खोजबीन किया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगायी. बच्चे की मां गुड़िया देवी ने बताया कि पुत्र दोपहर के एक बजे से गायब है. बताया कि पहले शौच कहकर घर से निकला था. शौच के बाद घर आया. इसके कुछ देर बाद फिर घर से बिना कुछ कहे निकल गया. बताया कि काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. बताया कि अंश डीएवी पथरगामा में वर्ग चतुर्थ का छात्र है. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पुत्र के लापता का आवेदन थाना में दिया गया है. पुलिस बच्चे की बरामदगी करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है