चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दी लूटपाट की घटना को अंजाम
भागने के क्रम में एक बाइक को छोड़ गया आरोपी , पुलिस ने की जब्त प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट (गोड्डा)पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की ठाकुरनहान पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र टुडू को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. महेंद्र टुडू हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ठाकुरनहान गांव में अपने घर पर सीएसपी का संचालन करते थे. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर दो बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात अपराधी हथियार से लैश होकर सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे. लूट के दौरान संचालक महेंद्र टुडू के विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पेट के पास लगी. गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में सरैयाहाट अस्पताल ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पहले देवघर फिर वहां से दुर्गापुर रेफर कर दिया. दुर्गापुर ले जाने के क्रम में जामताड़ा के पास महेंद्र ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजन शव को लेकर वापस पोड़ैयाहाट लौटे.
फायरिंग की आवाज सुन जुटे लोग
गोली चलने की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये. कुछ लोगों ने भगा रहे अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, मगर अपराधियों ने बैक फायरिंग की, जिससे लोगों ने अपनी जान बचाना ही मुनासिब समझा. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पास के जंगल की ओर भाग निकले. आसपास के लोगों ने अपराधियों को भागते देखा. भागने के क्रम में एक अपराधी की बाइक वहीं पर छूट गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने ले गयी.
एसडीपीओ ने की जांच
जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार रविदास , थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल बल के साथ ठाकुरनहान गांव पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने काफी तक पूरे मामले की छानबीन की. घटना के बाद काफी देर तक भागलपुर -हंसडीहा एनएच 333 पर स्वत: स्फूर्त जाम लग गया.तसवीर-01 में मृतक महेंद्र टूडू का फाइल फोटो ,02 जांच करते एसडीपीओ 03 में महेंद्र टुडू का आवास सह सीएससी केंद्र ,04 में मुख्य मार्ग पर लगी वाहन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है