22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री व एसपी ने किया बलबड्डा थाना के नये भवन का उद्घाटन

नया भवन घोरीकित्ता में हुआ चालू, पुलिस को मिली जर्जर भवन से राहत

बलबड्डा थाना के पुलिसकर्मियों को वर्षों की दुर्दशा झेलने के बाद अब नया थाना भवन मिल गया है। मंगलवार को घोरीकित्ता में बने नए बलबड्डा थाना भवन का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार और महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया. अब से थाना का संचालन बलबड्डा के स्थान पर घोरीकित्ता स्थित नवनिर्मित भवन से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 1979 में बलबड्डा में भीषण डकैती की घटना के बाद ओपी की स्थापना हुई थी. कुछ वर्षों बाद यह थाना एक निजी भूमि पर बने जर्जर स्वास्थ्य विभाग के भवन में संचालित होने लगा, जहां हालात इतने खराब थे कि पुलिसकर्मियों को स्कूल भवन में कार्य करना पड़ता था. पुलिस कप्तान द्वारा निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण का निर्देश दिया गया, परंतु ज़मीन के कागज़ात उपलब्ध नहीं होने के कारण नया भवन बलबड्डा में नहीं बन सका. बाद में घोरीकित्ता में भूमि उपलब्ध होने पर वहां भवन का निर्माण कराया गया. उद्घाटन के दौरान मंत्री दीपिका सिंह ने कहा कि जो पुलिस दूसरों की सुरक्षा करती है, वह खुद असुरक्षित भवन में रह रही थी. अब सभी अधिकारी सुरक्षित वातावरण में कार्य कर सकेंगे. मौके पर बीडीओ अभिनव कुमार, बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel