प्रतिनिधि, हनवारा. महागामा के मिल्लत कॉलेज परसा में एनइपी 2020 पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. प्राचार्य डॉ. तुषार कांत की अध्यक्षता और प्रोफेसर विकास मुंडा के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार, विद्यार्थियों को एनइपी 2020 में हुए नवीनतम परिवर्तनों से अवगत कराया गया. मुख्य वक्ता, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष और एनईपी नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अशरफ करीम ने चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विषय ज्ञान, कौशल, वैज्ञानिक सोच, आलोचनात्मकता, रचनात्मकता, बहुविषयक ज्ञान, भारतीय ज्ञान परम्परा, रोजगारोन्मुखी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, शोधपरक ज्ञान, समग्र विकास, लचीला पाठ्यक्रम और समावेशी शिक्षा के विकास पर जोर दिया. डॉ. ब्रह्मनाथ ने एनईपी 2020 को रोजगारोन्मुखी बताते हुए विद्यार्थियों में कौशल विकास और रोजगार प्राप्ति में आसानी की बात कही. डॉ. अभिमन्यु ने समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और बहुविष्यात्मक ज्ञान की प्राप्ति पर बल दिया. प्राचार्य डॉ. तुषार कांत ने अपने अध्यक्षीय भाषण में एनईपी 2020 की प्रासंगिकता और लाभों के बारे में छात्रों को जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मो जाबेद ने किया. इस अवसर पर प्रो अशरफ करीम, डॉ अभिमन्यु, डॉ. ब्रह्मनाथ, डॉ. मो. जाबेद, प्रो. विकास मुंडा, प्रो. नसीम, प्रो. रियाज़ मक़बूल सहित शिक्षक, मो. शाहनवाज़, मो. अब्दुल्लाह, मो. नदीम सहित शिक्षकेतर कर्मी और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है