28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल पंप पर मारपीट की घटना का कराया गया एफआइआर

18 नवंबर को थाना क्षेत्र के लोहसिंहना गांव में पंप के प्रबंधक के साथ हुई थी मारपीट

बोआरीजोर थाना के लोसिंहना-श्रीपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप पर 18 नवंबर को पंप के प्रबंधक के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रबंधक सचिन गुप्ता ने थाना में मामला दर्ज कराया है. झामुमो कार्यकर्ता के खिलाफ श्री गुप्ता ने मारपीट किये जाने को लेकर थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. आवेदन में जिक्र कर कहा है कि सोमवार 18 नवंबर काे अज्ञात चार से पांच लोग तेल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इस दौरान पंप में आकर उनमें से एक कार्यकर्ता पेट्रोल पंप के नोजल के पास सिगरेट पीने लगा. पंप के कर्मियों ने सिगरेट पीने से मना करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप के पास सिगरेट पीने से बड़ा हादसा हो सकता है. पंप में आग पकड़ने से जान-माल का बड़ा नुकसान भी हो सकता है. इसी बात पर गुस्साये कार्यकर्ता धक्का-मुक्की पर उतर आये व मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. सभी घटना का फुटेज पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है. थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि पेट्रोल पंप के प्रबंधक के लिखित आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने भेजेगी. घटना को लेकर आदिवासी संगठन के नेता चंद्र हांसदा, बाबूलाल मरांडी, रमेश सोरेन ने कड़ी निंदा करते करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप आदिवासी समुदाय का है. इस तरह के मामले में अविलंब कार्रवाई करना चाहिये. मगर अब तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. क्षेत्र में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही है. मगर पुलिस किसी भी मामले को सुलझा पाने में सफल नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel