सावन की दूसरी सोमवारी पर मेहरमा प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विशेषकर मेहरमा मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, फूल और बेलपत्र अर्पित कर पूजा-अर्चना की. अमौर, पिरोजपुर, बुधासन, ढोढ़ा, बलबड्डा, प्रतापपुर, सिंघाड़ी सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गयी. मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर एवं बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी पुलिस बल के साथ लगातार मंदिरों का मुआयना करते रहे. पुलिसकर्मियों द्वारा भक्तों से लाइन में रहकर शांतिपूर्वक जलाभिषेक की अपील की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है