पथरगामा प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पथरगामा में कक्षा 6 से 10वीं और 12वीं तक की परीक्षा में छात्राओं के शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में न केवल मेधावी छात्राओं को बल्कि उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय की वार्डन इंदु कुमारी ने सभी छात्राओं और शिक्षकों को डॉक्यूमेंट फाइल और कलम देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्राओं ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि इस सफलता में शिक्षकों का योगदान भी सराहनीय रहा है, इसलिए वे भी समान रूप से सम्मान के पात्र हैं. वार्डन ने छात्राओं को आगे भी मेहनत जारी रखने और अपने अभिभावकों, विद्यालय, प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के उपरांत अभिभावकों के साथ एक विशेष बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें पीटीएम (पेरेंट-टीचर मीटिंग) से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में छात्राओं की पढ़ाई, घरेलू वातावरण, ठहराव, लर्निंग गैप को कम करने और पोक्सो एक्ट की जानकारी देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभिभावकों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष विक्की राजहंस, उपाध्यक्ष रंजू देवी, शिक्षक प्रमोद कुमार, अमृता सोरेन, नीलिमा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, पिंकी गुप्ता सहित छात्राएं गुंजा कुमारी, सृष्टि रचना, नेहा कुमारी, मकीना खातून आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है