28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा के परसा में रात्रि रक्त पट संग्रह के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

शिविर का उद्घाटन करते पंचायत के मुखिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा की ओर से प्रखंड क्षेत्र के परसा में रात्रि रक्त पट संग्रह (ब्लड स्लाइड कलेक्शन) के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मोहम्मद मुस्ताक ने किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे, जिनमें एलटी अब्दुल मन्नान, एमटीएस चंदन कुमार, साइन प्रवेज, एसआई ब्रिज नयन कुमार, एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, अब्दुल हक, असलम रिजवी, हजरत अली, रसीद आलम, गुलाम मुर्तजा, एएनएम रीता कुमारी और सहिया शामिल थे. इस दौरान एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया और अन्य रक्तजन्य बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करना था. बताया कि शिविर में लगभग 100 लोगों के रक्त की जांच के लिए नमूने एकत्र किये गये. रक्त जांच से बीमारियों की शुरुआती पहचान और सही समय पर उपचार संभव होगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं को रोका जा सकेगा. शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को फाइलेरिया और अन्य बीमारियों के लक्षणों, बचाव के तरीकों और उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया. एमपीडब्ल्यू शाहीन ने बताया कि पिछले वर्ष लहठी व गढ़ी गांव में 600 लोगों का रक्त सैंपल लिया गया था, जिसमें से 16 लोग फाइलेरिया से ग्रसित पाये गये थे, जिसका समुचित इलाज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel