संवाददाता, गोड्डा. जिला नेटबॉल का आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित 11वां ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया. जिले भर की छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. बच्चों ने दौरान डांसिंग, पेंटिंग, ट्रेकिंग, वाद-विवाद आदि कई तरह का प्रशिक्षण लिया. कैंप के दौरान ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गार्गी रंजन, द्वितीय स्थान पर जैक पहाड़ियां और तृतीय स्थान पर चिराग रहे. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रितिका, द्वितीय स्थान पर श्रेया और तृतीय स्थान पर साक्षी रही. वहीं, डांसिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव थे. इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, युवा मोर्चा प्रभारी रबिंद्र तिवारी, सौरभ सुमन, खो-खो संघ सचिव आर्यन चंद्रवंशी, गुंजन झा, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ देहरी, ललन कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र महतों, खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, नीरज कुमार, साकेत सिंह, निधि सिंह, कृष्णा कुमारी, रीना नाग, विक्कू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है