21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित रूट से ही निकलेगा मुहर्रम जुलूस : एसडीओ

मुहर्रम पर्व को लेकर मेहरमा में शांति समिति की बैठक आयोजित

मेहरमा थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने की, जबकि मौके पर महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहे. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और मुहर्रम कमेटी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया और जुलूस के स्थानों की जानकारी अधिकारियों को दी. एसडीओ ने सभी से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की और कहा कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी शांति व्यवस्था बनाये रखें. एसडीपीओ ने सख्त लहजे में कहा कि मुहर्रम जुलूस केवल पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाले जायें, अन्यथा संबंधित कमेटी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रत्येक जुलूस में स्थानीय वोलंटियर नियुक्त करने और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया गया. बैठक में एसआई ज्ञानदीप, सहदेव प्रसाद, बिपीन बिहारी पांडेय, नरेंद्र शेखर आजाद, मृत्युंजय सिंह, रमेश कुमार, मो. औरंगजेब, मो. परवेज आलम, शीला देवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर : थाना प्रभारी

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर पोड़ैयाहाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार ने की. मौके पर बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक व गणमान्य लोग उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम में किसी भी तरह की अशांति या हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि यदि किसी क्षेत्र में कोई उपद्रवी तत्व सक्रिय दिखे तो स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें ताकि समय पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

जुलूस में नियमों के पालन पर दिया जोर

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने की. इस दौरान पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो भी मौजूद रहे.

बैठक में विभिन्न गांवों से आए मोहर्रम कमेटी के सदस्य, अखाड़ा व जुलूस आयोजक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए. थाना प्रभारी ने सभी से गांववार जुलूस की रूट, समय, अखाड़ा स्थल व प्रतिभागियों की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने सभी आयोजकों को पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने, निर्धारित स्थान पर ही ताजिया एवं निशान को पहलाम करने की सख्त हिदायत दी.

निशान की ऊंचाई 14 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, वाद्य यंत्र धीमी गति के हो तथा डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी. धर्म विशेष पर आपत्तिजनक या भड़काऊ चैटिंग से बचने और दूसरों को भी इससे रोकने की अपील की गयी. उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आह्वान करते हुए पुलिस ने आयोजकों से हर संभव सहयोग की अपेक्षा जतायी. बैठक में जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान, कोयला पंचायत मुखिया नौशाद आलम, मंजूर आलम, शकीरा आलम, संतोष यादव, अब्दुल गनी, आलमगीर आलम, बद्री शाह, जीछू रविदास समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel