मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार की शाम पथरगामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ कोकिला कुमारी, बीडीओ नितेश कुमार गौतम, इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी और थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवी व शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम सौहार्द और अनुशासन के साथ मनायी जाये और यदि कोई भी समस्या या अफवाह उत्पन्न हो, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. प्रशासन हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा रहेगा.
शराब पर रोक की मांग
बैठक में उपस्थित लोगों ने मुहर्रम के दौरान शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि शराब के कारण कई बार माहौल बिगड़ता है, इसलिए प्रशासन इसे गंभीरता से ले. साथ ही लोगों ने कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर क्षेत्र में विशेष निगरानी और गश्ती की व्यवस्था रहेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. बैठक में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुखिया मुकेश कुमार चौधरी, संजय प्रकाश कर्ण, मो. अखलाक अंसारी, दिलजान खातून, गुलाम अंसारी, मुमताज अंसारी, हैदर अंसारी, अजीज अंसारी, मंजू अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है