22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडाल में बैरिकेडिंग करायें, अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा का करें इंतजाम

दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पूजा कमेटी सदस्यों से चर्चा कर बोले थाना प्रभारी

ठाकुरगंगटी. थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल ने शिरकत की. क्षेत्र के अंतर्गत होनेवाली सभी दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य लोगों ने भाग लिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित सभी दुर्गापूजा कमेटी सदस्यों से पूजा प्रारंभ से लेकर अंतिम पूजा तक होनेवाली कार्यक्रम की जानकारी बारी-बारी से ली. रूट चार्ट के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने कहा की रूट चार्ट के अनुसार ही कोई कार्य होगा. इससे हटकर कोई भी कार्य पर पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगी. उन्होंने कहा कि पंडालों तक आवागमन को लेकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाये. ताकि बड़ी से लेकर छोटी वाहनों का प्रवेश मेला के बाद बंद रहे, जिससे की जाम से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि आवागमन वाले रास्तों पर किसी भी तरह की शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी, जिससे की पीने वाले किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न करें. उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी मामले में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे हर मामले में सूचित करें. इधर, सभी ने भी अपने-अपने स्तर से बातों को रखा. बैठक में मौजूद इंस्पेक्टर श्री मंडल ने कहा कि जो भी लाइसेंसधारी है. वह अपना कागजात के साथ अन्य प्रमाण-पत्र जमा करें. इसके अलावा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य का प्रमाण देना अनिवार्य होगा. पंडाल में बिजली, अग्निशमन व वॉलेंटियर की व्यवस्था की जानकारी दें. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूजा होनी चाहिए. इस दौरान प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, जयकिशोर महतो, जयकांत यादव, डब्लू कुमार यादव, गणौरी साह, मदन महतो, निक्कू झा, गोपाल यादव, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, गोपाल यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel