22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हनवारा नदी उफान पर

सड़कों पर जलजमाव, गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान

इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. बुधवार को सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश शाम तक जारी रही, जिससे ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हनवारा नदी भी उफान पर है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गयी है. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा है. सदर गांव और मोहल्लों में जलजमाव से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. हनवारा बाजार स्थित नाले का पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है. परसा रोड पर जलजमाव के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी. हनवारा के मिल्की चौक रोड पर भी जलजमाव की स्थिति बनी रही. सड़क पहले से ही कई स्थानों पर जर्जर है, जिससे बारिश के पानी ने हालात और भी बिगाड़ दिये हैं. गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों और दोपहिया सवारों को खासा जोखिम उठाना पड़ रहा है.

दुकानों में ग्राहक नदारद, सब्जी विक्रेता परेशान

बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार दिनभर ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे. बाजारों में रोज की तरह रौनक नहीं दिखी. सब्जी विक्रेता सड़कों किनारे बैठकर ग्राहकों की राह देखते रहे, लेकिन बारिश और जलजमाव के कारण खरीदारों की संख्या काफी कम रही. अक्सर देखा गया कि गांवों की मुख्य सड़कों के किनारे तो सफाई होती है, लेकिन मोहल्लों की गलियों और अंदरूनी रास्तों पर गंदगी पसरी रहती है. लगातार बारिश के कारण इन स्थानों पर कीचड़ और दुर्गंध फैल गयी है, जिससे आमजन को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel