महागामा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित टीचर्स कॉलोनी में जलजमाव की समस्या विकराल होती जा रही है. बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी राहुल कुमार, अंबुज मिश्रा, राजेश यादव, अजय कुमार, कुमोद रंजन ठाकुर, जयप्रकाश रजक, ठाकुर महतो, परमानंद रजक, शालिग्राम यादव, डॉ. अभिषेक सानू, सच्चिदानंद सिंह एवं संतोष यादव ने बताया कि कॉलोनी में नाला निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा जल का निकास संभव नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है. उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगभग 50 घरों के लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. अंधेरे में जलभराव के बीच चलने पर कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना और स्कूल या अन्य कार्य पर जाना मुश्किल हो गया है.
स्वास्थ्य संकट भी गहराया, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
जलजमाव के कारण इलाके में मच्छरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गयी है. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत को नियमित टैक्स देने के बावजूद उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है कि तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था कर स्थायी नाला निर्माण कराया जाए, ताकि इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है