गोड्डा समाहरणालय स्थित सभागार में नेटवर्क के खिलाड़ियों को डीसी अंजली यादव ने सम्मानित किया. नेट बॉल के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते 25 से 31 मई तक संपन्न सब जूनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले के खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व कर बेहतर प्रर्दशन किया. इस दौरान टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. इस सफलता को लेकर गुरुवार को सभी खिलाड़ियों को डीसी द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. इस क्रम में खेल पदाधिकारी प्राण महतो भी मौजूद थे. मौके पर संघ सचिव गुंजन कुमार झा, कोच मोनालिसा के अलावा खिलाड़ियाें में स्वीटी कुमारी, नंदनी कुमारी, आफरीन परवीन, खुशी कुमारी, पूजा, शिल्पा, करण, संजय, सोहन, दीपक सैलाब, रोशन सुशांत, सुमित को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है