22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्राइवेट कंपनी के स्टोर रूम के पीछे से 24 जुलाई को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपया के कंट्रोल केबल व अन्य सामग्री को चोरी कर ली थी. कंपनी के कर्मी ने 24 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया था.

प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना परिसर में महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र के सीएचपी में प्राइवेट कंपनी फोनिक्स इंजीनियर्स के द्वारा कार्य किया जा रहा था. प्राइवेट कंपनी के स्टोर रूम के पीछे से 24 जुलाई को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपया के कंट्रोल केबल व अन्य सामग्री को चोरी कर ली थी. कंपनी के कर्मी ने 24 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 60 /25 दर्ज था. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन को लेकर महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान मालूम हुआ कि पूर्व के अपराध में शामिल अभियुक्त कांड में भी शामिल है. टीम के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कांड में शामिल तीन अभियुक्त जमशेद अंसारी, हुसैन अंसारी, जाहिद अंसारी को केंदुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की निशानदेही पर चार बंडल कंट्रोल केबल तार, 25 पीस स्पिरिकल अलार्म, 20 पीस स्पिरिकल कैप, 45 पीस एयर वाटर मीटर, नौ पीस पुल डाउन फायर, 25 पीस वाटर लॉकर व 105 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के नट व बोल्ट बरामद किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने यह भी बताया कि चोरी के कांड में अन्य चार अभियुक्त शामिल हैं, जो अभी फरार चल रहे हैं, जिसमें एक आरोपी कंपनी में प्राइवेट सिक्योरिटी के रूप में कार्य करता था. उन्होंने बताया कि सभी फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे. छापेमारी दल में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी रोशन कुमार, अंकित कुमार झा, अश्विनी कुमार, धनंजय शाही, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel