महागामा. महागामा थाना क्षेत्र में विगत 10 दिन पूर्व सिस्टम कुमार कापरी की हत्या कर शव को बहियार में फेंका गया था. मामले की अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि 20 जून को महागामा थाना क्षेत्र के कर्कटडीह बहियार स्थित पुलिया के नीचे से बलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव निवासी युवक सिस्टम कुमार कापरी का शव पुलिस ने बरामद किया था. युवक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया था. शव की जानकारी उस वक्त मिली जब चरवाहों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. शव कीचड़ से लिपटा था. पुलिस ने घटना को प्रथमदृष्टया हत्या का मामला बताया था. शव मिलने के दूसरे दिन मृतक युवक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव निवासी सिस्टम कुमार कापरी के रूप में हुई थी. परिजनों ने बताया कि घटना के दिन सिस्टम बाराहाट से बीज खरीदने गया था. उसने बीज लेकर अपनी मां को घर भेज दिया. खुद अपने किसी परिजन के घर जाने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था. मृतक सिस्टम कापरी तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी हत्या से परिजन सदमे हैं. पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. घटना के बाद भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है