बढ़ौना मुहल्ले से सटे चकेश्वरी बहियार में जमीन विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट और तनातनी हुई. लोगों ने हवाई फायरिंग की बात भी कही, जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची पर घटनास्थल से कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया है और सीओ से रिपोर्ट मांगी है. दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल स्थिति को संभाल लिया है.दोनों पक्षों को वहां से हटाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. काम पर भी रोक लगा दी गयी है. गोलीकांड का साक्ष्य वहां नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जमीन माफिया पर पुलिस नकेल कसेगी.
– आनंद साहा, मुफस्सिल थाना प्रभारी, गोड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है