23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैंडओवर से पहले ही सरकारी शराब दुकान से 1.68 लाख की शराब चोरी, जांच पडताल में जुटी पुलिस

काउंटर संचालक के बयान पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

दांड़े-कंवराडोल मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी शराब दुकान में हैंडओवर से ठीक पहले बड़ी चोरी की घटना सामने आयी है. दुकान के संचालक जटाशंकर उपाध्याय ने पोड़ैयाहाट थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया है कि चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और ₹1.68 लाख मूल्य की शराब की पेटियां चुरा लीं. इसके साथ ही काउंटर के ड्रावर में रखे ₹5,000 नकद भी चोरों ने उड़ा लिये. शुक्र की बात यह रही कि दुकान में रखी ₹1.50 लाख की नकदी, जो दूसरे कमरे में थी, चोर उसे छू भी नहीं पाये. चोरी की घटना के दौरान चोरों ने शराब की कई पेटियां बाहर निकालते समय चार बियर की पेटियां दुकान के सामने ही छोड़ दीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान में एक सुरक्षा गार्ड नियुक्त है जो सामान्यतः रात भर ड्यूटी पर रहता है. लेकिन घटना वाली रात बारिश होने के कारण गार्ड ने दुकान परिसर छोड़ पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन जाकर शरण ली थी. गार्ड के अनुसार, रात करीब दो बजे के बाद चोरी की घटना हुई. सुबह उसने जब दुकान का जायजा लिया, तो चोरी की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है.

हैंडओवर से पहले दुकान सील थी, मामूली सुराख से भारी मात्रा में शराब चोरी पर उठे सवाल

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरकारी शराब दुकान से वेंटिलेटर के रास्ते करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की शराब की पेटियां चोरी होने के मामले में पुलिस को गहरा संदेह हो गया है. गौरतलब है कि शराब की दुकान का संचालन अब निजी हाथों से हटाकर सरकारी नियंत्रण में लाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को दुकान को सील कर दिया गया था और आगामी दो-तीन दिनों में उसे विभाग को हैंडओवर किया जाना था. लेकिन हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही चोरी की यह वारदात सामने आ गयी. पुलिस को संदेह है कि एक साधारण वेंटिलेटर से इतनी बड़ी संख्या में शराब की पेटियों का बाहर निकलना संदेहास्पद है। यह आशंका जतायी जा रही है कि चोरी की यह घटना महज सामान्य चोरों की करतूत नहीं, बल्कि अंदरूनी मिलीभगत का परिणाम हो सकती है. थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. जिले में इससे पूर्व भी शराब दुकानों से चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई बार ठेका कर्मियों या दुकान से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. ऐसे में पुलिस इस मामले को भी हर कोण से खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel