बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर बाजार, जामू झरना, सरेया, बोआरीजोर आदि गांवों में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के नेतृत्व में बकरीद पर्व के अवसर पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पर्व के दौरान लगातार गश्ती करेगी. पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. अफवाह की सूचना मिलती है, तो पुलिस को जानकारी दें. क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है, तो पुलिस को जानकारी देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है