साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से जनजागरूकता अभियान के तहत सोमवार को हनवारा स्थित परसा कॉलेज, परसा में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तुषारकांत ने की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़े खतरों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधी नयी-नयी तरकीबों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके बताये गये. प्राचार्य ने बताया कि साइबर अपराधी फोन कॉल, फर्जी लिंक, फिशिंग ईमेल या एप्स के माध्यम से आमजन को झांसे में लेते हैं और फिर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होता है जब लोग सतर्क न रहें और अनजान स्रोत से आए संदेशों पर विश्वास कर बैठें. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता संख्या, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें. सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और उन्होंने भी इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है