ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के कोलबड्डा गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर को लेकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए कजरैल नदी पहुंची, जहां यजमान संतोष कुमार मंडल व उनकी धर्मपत्नी सुनैना देवी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ संकल्प कर कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा नदी परिसर से होते हुए दुधकोल, सन्हौली, देवघर मोड़, पकड़िया, चांदा, परासी मोड़, महुआरा, बभनिया होते हुए कोलबड्डा गांव पहुंची. यहां गांव में अवस्थित मां दुर्गा मंदिर की परिक्रमा कर यात्रा को नवनिर्मित मंदिर परिसर लाया गया. यात्रा में 1501 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. जगह-जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ भक्ति के नारे में लीन थी.
भगवान के जयकारे से भक्तिमय हुआ क्षेत्र
पूरी यात्रा जयकारे के नारे से गूंज रहा था. गांव में कलश यात्रा व प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. आगामी 23 मई को पूरे विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा पंडित धनंजय मिश्रा द्वारा करायी जाएगी. इसके बाद से 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन प्रारंभ होगा. पूरी यात्रा में मंदिर निर्माणकर्ता व मूर्ति दाता संतोष कुमार मंडल शामिल रहे. उन्होंने बताया कि गांव में मंदिर स्थापना कराने को लेकर काफी लालसा लगी हुई थी. परिवार वालों का एक ही सपना था कि बजरंगबली मंदिर की स्थापना करायी जाये ताकि अपनों के साथ-साथ गांव वालों की यादें जुड़ी रहे. इसको लेकर धर्मपत्नी सुनैना देवी साथ आस्था का दीप जलाने की बीड़ा उठाया और कई वर्षों का सपना साकार हुआ. शोभायात्रा वापसी के दौरान महाप्रसाद के तौर पर खीर भोजन ग्रहण करवाया गया. इस मौके पर जयकिशोर महतो, बैजनाथ मंडल, बिंतोश मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, फ़ुंदी कुमार, पप्पू कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.24 घंटे व्यापी हरिनाम संकीर्तन आज से
शुक्रवार की शाम को चार बजे से 24 घंटे तक इस परिसर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा. पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा की धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा मंत्रो उपचार के साथ कराई जाएगी. इसको लेकर आसपास के पूरे गांव में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. इधर यात्रा में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा महिला बलों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है