24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी एवं संत माइकल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों का रहा बेहतर रिजल्ट

टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान प्रेम कुमार भगत

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा फल में 12वीं के कॉमर्स संकाय में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान प्रेम कुमार भगत ने लाया है, जिसे 86% अंक प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर जिया रानी 79.6, तीसरे स्थान पर अमरिश कुमार माल 74.6, चौथे स्थान पर रिया कुमारी 74, विनीत कर्मकार 72%,आख्यान सिंह 69.6, आदित्य कुमार सिंह 69.2%, रीमा कुमारी 67%, नवनीत कुमार 64.4% तथा मीनाक्षी सिंह ने 62.8 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. वही 12वीं विज्ञान संकाय में विद्यालय टॉप 10 में रितेश कुमार पंडित 83.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दिव्यम पार्थ सारथी 83.2, अगम कुमार 83.8, किंजल शर्मा 78.6, यशवीर सिंह 78%, आर्यन राज 76.4, जिया हलीम 76.2, विवेक शर्मा 75.8, हिमांशु कुमार 75.4, पीयूष कुमार सिंह 75.4 अंक प्राप्त किया है. वही सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में टॉप 10 में आयुष कुमार ने 96.2% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कुमार 95%, सत्यम सृष्टि 93.8, आकृति सिंह 93.02, मोहम्मद तलहा अली 93.6, अक्षय 92.6, अर्पित कुमार 91.4,पीहू मुखर्जी 90.6, आदित्य राज 90.2, कोमल कुमारी 89.8 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्र-छात्राओं के सफलता पर प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

संत माइकल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में मैट्रिक के सभी विद्यार्थी उतीर्ण

संत माइकल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल मोहनपुर महागामा के 10वीं की परीक्षा में कुल 93 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें सभी विद्यार्थी उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. 12वीं में कुल 71 विद्यार्थी परीक्षा शामिल थे. विद्यालय के प्रिंसिपल बीजू काभूनकल ने अपने विद्यालय के रिजल्ट पर कहा कि मैट्रिक में शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. इसमें 30 छात्र 80% से अधिक अंक लाये हैं. 12वीं में 95% विद्यालय का प्रदर्शन है, जिसमें 15 छात्र 80% से ऊपर अंक लाए हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय के 12वीं क्लास कॉमर्स के छात्र सत्यम कुमार 96.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. बच्चे कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त किया है. बच्चों के सफलता में शिक्षक का भी अहम योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel