पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का हाल बुरा नजर आ रहा है. मालूम हो कि घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में शिक्षक की घोर कमी नजर आती है. इस विद्यालय में एक मात्र सरकारी शिक्षक छोटेलाल शर्मा हैं, जो बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित हैं. जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापक वर्ष 2015 से प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. बता दें कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर विद्यालय में नामांकित कुल 60 बच्चों को पठन-पाठन कराने का भार है. इसके साथ ही एकमात्र शिक्षक स्मार्ट टीवी पर भी बच्चों को पठन-पाठन से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का कार्य किया करते हैं.
एक शिक्षक के भरोसे बेहतर पढ़ाई की उम्मीद करना बेइमानी
बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई होती है. ऐसे में एक शिक्षक के भरोसे बेहतर पठन-पाठन कराने का दावा करना कहीं से उचित प्रतीत नहीं होता है. विद्यालय में एक मात्र शिक्षक रहने की वजह से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को अलग-अलग कक्षावार के साथ साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक कंबाइन क्लास के माध्यम से भी पठन-पाठन कराते हैं, ताकि सभी कक्षाओं के बच्चे एक साथ पढ़ाई कर सकें. गौरतलब है कि एक शिक्षक के ऊपर इतनी जिम्मेवारी को दिया जाना कहां से उचित है, यह एक बड़ा सवाल है. यदि शिक्षक को अवकाश पर जाना पड़े या फिर विभागीय बैठक में शामिल होना पड़े तो फिर विद्यालय किसके जिम्मे संचालित होगा. यह भी एक यक्ष प्रश्न है. बहरहाल शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की कमी कब तक दूर हो सकेगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा.क्या कहते हैं बीपीओ
पथरगामा प्रखंड के अधीन कुछ विद्यालय हैं, जहां शिक्षक की कमी है. इसकी जानकारी से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. कहा कि फिलहाल उपलब्ध साधन व व्यवस्था के तहत विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य संपादित किया जा रहा है.
– मो. कमालउद्दीन बीपीओ, शिक्षा विभागस, पथरगामा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है